करंडा : पहलगाम आतंकी हमले में विरोध में बच्चों ने निकाला कैंडल मार्च, कठोर कार्रवाई की मांग


करंडा। पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश दुःखी व आक्रोशित है। हर कोई अपने हिसाब से अपना दुःख जता रहा है। इसी क्रम में क्षेत्र स्थित एसबी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। जिसमें प्रबंधक रामानंद दुबे के नेतृत्व में बच्चों के साथ शिक्षक-शिक्षिकाए शामिल हुए। बच्चों ने शांति, एकता बनाए रखने की अपील करते हुए देश में आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश दिया। कहा कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना बर्दाश्त के योग्य नहीं है। सरकार को इसका कठोर जवाब देना चाहिए। स्कूल से शुरू होकर पूरे गांव में बच्चों ने मोमबत्ती लेकर मार्च किया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज