भीमापार : डिप्थीरिया के मामले सामने आते ही अलर्ट हुआ महकमा, स्कूलों में कैंप लगवाकर 10 व 16 साल के बच्चों को लगा रहा टीका





भीमापार। जिले में डिप्थीरिया के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिसके बाद विभागीय टीम स्कूलों में टीकाकरण अभियान चलाने में जुट गया है। अभियान के तहत सोमवार को जगदीशपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में 10 और 16 साल की आयु तक के 40 छात्रों को टीका लगाया गया। जिले में कई बच्चे डिप्थीरिया की चपेट में आकर बीमार हो गए हैं। जांच में टीकाकरण की कमी सामने आई। इसके बाद विभाग ने स्कूलों में जाकर टीकाकरण की योजना तैयार की। इस योजना के तहत विभाग की टीमें लगातार स्कूलों में पहुंचकर 10 और 16 साल के छात्रों को टीडी के टीके लगा रही हैं। सीएचओ सोहनलाल ने बताया कि डिप्थीरिया से बचाव के लिए छोटे बच्चों के अलावा 10 व 16 साल की आयु में भी टीके लगाए जाते हैं। बताया कि ये अभियान 24 अप्रैल से 10 मई तक चलेगा। अधिकतर अभिभावक 10 व 16 साल में टीके नहीं लगवाते। इससे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इसके चलते स्कूलों में अभियान चलाकर टीके लगाए जा रहे हैं। इस मौके पर एएनएम प्रतिभा, आशा कार्यकत्री माला देवी, विनीता आदि रहीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार : मखदुमपुर में अज्ञात कारणों से घर में लगी आग में गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख, तेज हवा से गगनचुंबी हुई लपट
गाजीपुर : बतौर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने ग्रहण किया कार्यभार, जिले में विकास के प्राथमिकता की दोहराई प्रतिबद्धता >>