भीमापार : मखदुमपुर में अज्ञात कारणों से घर में लगी आग में गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख, तेज हवा से गगनचुंबी हुई लपट





भीमापार। सादात थानाक्षेत्र के मखदुमपुर स्थित रौजा मुहल्ला के एक घर में रविवार की देर रात अज्ञात कारणों से आग लगने से गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया। अगलगी में करीब एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान हो गया। मखदुमपुर बाजार में सैलून में नाई कारीगर का काम करने वाले सदरु हुसैन गांव के रौजा मुहल्ले में परिवार के साथ रहता है। रविवार की रात जब घर के लोग गर्मी के चलते घर के बाहर सोए थे, उसी समय किसी वजह से अचानक घर में आग लग गई। कुछ देर बार आग की लपटें और धुआँ देख घर में मौजूद उनकी पत्नी फातमा शोर मचाते हुए बाहर भागी को सभी को बताया। इधर हवा तेज होने से देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई। लपटें इतनी तेज ऊंची थी कि मोहल्ले के लोगों के कुछ समझने से पहले ही विकराल रूप धारण कर लिया था। इसके बाद वहां जुटे लोगों ने बिजली न होने से जेनेरेटर चलाकर सबमर्सिबल से पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अगलगी में करीब एक लाख रूपए कीमत के गृहस्थी का पूरा सारा सामान जलकर राख हो गया था। वहीं अगलगी का कारण अब तक पता नहीं चल सका है। प्रधान प्रतिनिधि मुजीब अहमद ने लेखपाल सुनील यादव को सूचना दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : तुरना में शादी के मंगलगीतों के बीच मच गई चीख पुकार, लाखों रूपए के सामान के नुकसान के साथ मचा हड़कंप
भीमापार : डिप्थीरिया के मामले सामने आते ही अलर्ट हुआ महकमा, स्कूलों में कैंप लगवाकर 10 व 16 साल के बच्चों को लगा रहा टीका >>