नंदगंज : तुरना में शादी के मंगलगीतों के बीच मच गई चीख पुकार, लाखों रूपए के सामान के नुकसान के साथ मचा हड़कंप


नंदगंज। थानाक्षेत्र के तुरना गांव में शादी के मंगलगीतों के बीच तब चीख पुकार मच गई, जब एक मड़ई में आग लगने के चलते सगे भाई-बहन गंभीर रूप से झुलस गए, साथ ही शादी में देने के लिए रखा हुआ और गृहस्थी के लाखों रूपए कीमत के सामान व मवेशी जलकर राख हो गए। घटना के बाद दोनों को फौरन सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां से दोनों को गंभीर हाल में वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। तुरना गांव निवासी राधेश्याम राम की बेटी की शादी पड़ी थी। इस बीच आयोजन के लिए रविवार की देररात खाना आदि बन रहा था। इस बीच किसी तरह से निकली चिंगारी से मड़ई में आग लग गई। ये देखकर वहीं पर मौजूद राधेश्याम का 14 वर्षीय बेटा जयवीर कुमार व 15 साल की बेटी ज्योति कुमारी झोपड़ी में रखे सामान व मवेशियों को बचाने के लिए अंदर घुसे और सामान आदि बाहर निकालने लगे। लेकिन इसी चक्कर में वो भी आग की जद में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। ये देखकर वहां शोर मचाते हुए पहुंचे लोगों ने किसी तरह से दोनों को बाहर निकाला और आग बुझाई लेकिन तब तक अंदर रखा हजारों रूपए कीमत के सामान सहित मवेशी आदि जलकर राख हो गए। काफी देर के प्रयास के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका। फिलहाल, दोनों बच्चों का वाराणसी में इलाज चल रहा है। पीड़ित राधेश्याम ने बताया कि बेटी की शादी में देने के लिए करीब 75 हजार रूपए का दहेज सामान, 15 हजार की नकदी, बेटे की गृहस्थी का पूरा सामान, बाइक, 2 साइकिल, बिस्तर, 2 चौकी, भारी मात्रा में अनाज, कपड़ा आदि जलकर राख हो गया। वहीं 2 बकरियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना के बाद पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया। जिसके चलते परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद सुबह क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया।


