सैदपुर : भीषण आंधी में गंगा पुल पर बाइक का बिगड़ा संतुलन, साइकिल से भिड़ंत में चालक के सिर में घुसा लोहा





सैदपुर। नगर के गंगा पुल पर रविवार को तेज आंधी के चलते बाइक सवार का संतुलन बिगड़ने से वो साइकिल से टकरा गया। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे सीएचसी लाया गया। चहनियां, मारूफपुर निवासी 35 वर्षीय विपिन यादव पुत्र भगवान दास रविवार की रात करीब 8 बजे सैदपुर से अपने घर बाइक से जा रहा था। इस बीच उसी समय तेज आंधी आ गई। जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और पुल से गुजर रहे साइकिल सवार से उसकी भिड़ंत हो गई। जिसमें साइकिल के ब्रेक का लोहा उसके सिर में घुस गया। घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए सीएचसी लाया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सीएमओ ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का किया निरीक्षण, उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेने के साथ मरीजों से लिया फीडबैक
जखनियां : समाजसेवी ने बेटे का ऐसा अनोखा जन्मदिन मनाकर आजीवन के लिए बनाया यादगार, की मेडिकल एंबुलेंस भी देने की घोषणा >>