दुल्लहपुर : डीजे पर मनपसंद गाना बजाने पर घरातियों के उपद्रव में बरातियों की 10 गाड़ियां चकनाचूर, 3 थानों की फोर्स ने कराई शादी





दुल्लहपुर। थानाक्षेत्र के खुदाबख्शपुर गांव में शादी के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर बरातियों व घरातियों में जमकर मारपीट हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि आखिरकार मौके पर 3 थानों की पुलिसफोर्स पहुंच गई और उन्होंने समझाया बुझाया। इसके बाद काफी पंचायत हुई और दोनों पक्ष सहमत हुए। जिसके बाद पुलिस सुरक्षा में शादी संपन्न कराई गई। हुआ ये कि खुदाबख्शपुर गांव में जंगीपुर के कुकवा स्थित भीटा से बीती रात बरात आई थी। जिसमें बराती नाच रहे थे। उसी समय घराती पक्ष से किसी ने दूसरा गाना बजाने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई और कुछ ही देर में बहस ने मारपीट व उपद्रव का रूप ले लिया। जिसमें आक्रोशित घरातियों ने बरातियों की तरफ से आई 10 गाड़ियों के शीशे चकनाचूर कर दिए और कईयों को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। इधर सूचना के बाद मौके पर 3 थानों की फोर्स पहुंच गई। जिसके बाद उपद्रवी शांत हो गए। हालांकि तल्ख हो चुके माहौल में पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत की और काफी देर तक दोनों पक्षों की चली पंचायत में वो शादी के लिए राजी हो गए। जिसके बाद बवाल दोबारा न हो, इसके लिए पुलिस फोर्स रूक गई और शादी व सुबह दुल्हन की विदाई कराने के बाद ही वहां से वापस आई। बहरहाल, घटना की पूरे क्षेत्र में खूब चर्चा है। वहीं कुछ लोगों में ये भी चर्चा है कि मारपीट की मुख्य वजह पुरानी रंजिश थी, जिसे डीजे पर गाना बजाने का नाम दे दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : समाजसेवी ने बेटे का ऐसा अनोखा जन्मदिन मनाकर आजीवन के लिए बनाया यादगार, की मेडिकल एंबुलेंस भी देने की घोषणा
भांवरकोल : अनियंत्रित होकर बीच सड़क पलटी कार, ससुराल से लौट रहे युवक सहित 3 की हालत गंभीर >>