खानपुर : शिवदासपुर धुंधपुर में अज्ञात कारणों से लगी आग ने लील ली 8 बीघे में फैली गेहूं की फसल, घंटों बाद भी नहीं पहुंच सकी दमकल





खानपुर। थानाक्षेत्र के शिवदासपुर, धुंधपुर गांव में अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लग गई। जिससे देखते ही देखते खेत में खड़ी कई किसानों की करीब 8 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घटना के बाद घंटों तक मशक्कत करके आग पर काबू पाया जा सका। गांव निवासी विजयकांत के खेत में बुधवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। ऐसे में कल से ही चल रही तेज हवा के चलते आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और एक ही परिवार के विजयकांत सहित शशिकांत, अवधेश, कृष्णकांत, अखिलेंद्र, कौशलेंद्र, अरूणेंद्र व अवधेंद्र की 8 बीघे में फैली पूरी फसल को जद में ले लिया। इधर आग देख शोर मचाते हुए ग्रामीण पहुंचे और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। कई घंटों तक काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका। घटना में गेहूं सहित कुछ लोगों की फसल की कटनी के बाद वहां रखे भूसे व कुछ के गेहूं की फसल के बोझ भी जलकर राख हो गए। वहीं आग बुझाने के घंटों बाद भी मौके पर दमकल के न पहुंचने पर लोगों ने आक्रोश भी जताया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : ट्रेन पकड़ने आए वृद्ध की ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच गिरकर दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
जखनियां : शिष्य के सपने में आए पिता की बताई अपनी अंतिम इच्छा, सपने को पूरा करने शिष्य के घर पहुंचे महामंडलेश्वर >>