नंदगंज : बेटे की आंखों के सामने बूढ़ी मां ने तोड़ा दम, पहाड़पुर चौराहे पर तेज रफ्तार बाइक ने मारी थी टक्कर





नंदगंज। थानाक्षेत्र के पहाड़पुर चौराहे पर गुरुवार की सुबह दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गयी। उपचार के लिए आसपास के लोगों ने उसे नंदगंज के पीएचसी पर भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिले के मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान वहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाक्षेत्र के सौरम गांव निवासिनी 60 वर्षीय उर्मिला देवी पत्नी स्व विंध्याचल गोंड धुआर्जुन स्थित अपने मायके गई थी। वहां से वो गुरुवार को अपने बेटे सुधीर के साथ बाइक से घर आ रही थी। इस बीच पहाड़पुर चौराहे पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी और फरार हो गया। जिसमें उर्मिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने महिला को पीएचसी पहुंचाया, जहां से रेफर कर दिया गया। लेकिन मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर : भुजहुआं में पिकअप में भूसा लादते समय नीचे गिरकर युवक हुआ गंभीर रूप से घायल, रेफर
देवकली : भैरवपुर में अपनी जान देने को फंदे पर लटक गया युवक, बेटे को फंदे पर लटका देख मां ने कुछ यूं बचाई बेटे की जान >>