जमानियां : बिहार जा रहा गेहूं लदा ट्रैक्टर एसडीएम ने पकड़ा, बिचौलियों के माध्यम से गेहूं बेचने जा रहा था बिहार


जमानियां। क्षेत्र के बरूईन मोड़ से बिचौलियों के माध्यम से बेचने के लिए जा रहे गेहूं लदे ट्रैक्टर को एसडीएम ने पकड़कर मंडी सचिव को सौंप दिया और कार्यवाही के लिए निर्देशित कर दिया। बुधवार की देरशाम एसडीएम ज्योति चौरसिया ने बरूईन मोड़ पर चेकिंग शुरू की। इस दौरान बिहार की तरफ जा रहे एक गेहूं लदे ट्रैक्टर को उन्होंने पकड़ा। इसके बाद मंडी समिति सचिव के मौके पर बुलवाया और आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इधर गेहूं लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े जाने पर बिचौलियों में हड़कंप की स्थिति बन गई। लोगों ने बताया कि मंडी शुल्क की चोरी कर गेहूं को बिचौलियों के माध्यम से बेचने के लिए बिहार ले जाया जा रहा था। लेकिन उसमें पूर्व ही पकड़ लिया गया। इस बाबत विपणन निरीक्षक आशुतोष चौरसिया ने किसानों से अपील किया कि वे मोबाइल क्रय के माध्यम से अपने गेहूं की बिक्री सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर करें। कहा कि अब बिना केंद्र पर आए भी बिक्री कर सकते हैं।