नंदगंज : ट्रेन पकड़ने आए वृद्ध की ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच गिरकर दर्दनाक मौत, मचा कोहराम


नंदगंज। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने गए एक वृद्ध की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद जीआरपी ने शव को पीएम के लिए भेजा। थानाक्षेत्र के पिपरही गांव निवासी 65 वर्षीय रामाधार राम को झांसी जाना था। जिसके लिए वो बुधवार को ट्रेन पकड़ने के लिए नंदगंज आए थे। इस बीच यहां प्लेटफार्म 1 पर ट्रेन पकड़ने के दौरान वो ट्रेन से गिर गए और उनकी मौत हो गई। घटना के बाद जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक अपने पीछे 4 पुत्र व एक पुत्री समेत पत्नी को छोड़ गए हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज