जखनियां : शिष्य के सपने में आए पिता की बताई अपनी अंतिम इच्छा, सपने को पूरा करने शिष्य के घर पहुंचे महामंडलेश्वर





जखनियां। क्षेत्र के सहाबपुर निवासी अपने शिष्य के घर पर बुधवार को सिद्धपीठ हथियाराम के महंत महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नंदन यति महाराज पहुंचे। सदरी बाबा इंडेन गैस एजेंसी संचालक सर्वानंद गिरी के पिता स्व. सदरी गिरी पूर्व प्रधानाध्यापक थे। बीते जनवरी में दर्शन पूजन के लिए अयोध्या गए सदरी गिरी की मौत उस समय हो गई थी, जब वो हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन के लिए बैठे हुए थे। सदरी के छोटे पुत्र महामंडलेश्वर के शिष्य हैं। पिता की मौत के उनके छोटे बेटे ने सपने में देखा कि उनके दिवंगत पिता की इच्छा थी कि उनके गुरू उनके घर पहुंचें। ये बात शिष्य ने गुरू को बताई तो उसी सपने को पूरा करने के लिए बुधवार को महामंडलेश्वर सहाबपुर पहुंचे। इसके बाद पूरे परिवार संग बैठकर काफी देर तब वार्ता की। कहा कि संत का जो स्वभाव होता है, वह गुण सदरी बाबा में थे। कहा कि उनके जैसी पूर्ण आत्मा की जो इच्छा थी, वह कहीं ना कहीं से स्वप्न के माध्यम से मेरे कानों तक पहुंची। उनके पुत्र से जानकारी पाकर आज मैं यहां पहुंचा हूं। कहा कि संत स्वभाव के जो प्राणी होते हैं, उनका शरीर आत्मा से अलग होता है। इस मौके पर दिलीप गिरी, संतरा देवी, अंजू गिरी, रणजीत सिंह, अवधेश यति, शिवानंद सिंह, रामकृत गिरी, शिवपूजन गिरी, देवनाथ गिरी, रामदुलार राम, संदीप कुमार, गगनदीप, बिंद्रेश गिरी, अजीत गिरी, धूरेदर गिरी, राजेश गिरी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर : शिवदासपुर धुंधपुर में अज्ञात कारणों से लगी आग ने लील ली 8 बीघे में फैली गेहूं की फसल, घंटों बाद भी नहीं पहुंच सकी दमकल
गाजीपुर : इस बार वीक नहीं बल्कि 24 अप्रैल से 10 मई तक तक मनाया जाएगा विश्व टीकाकरण पखवारा, सभी तक पहुंचेगी सभी प्रकार की वैक्सीन >>