देवकली : भैरवपुर में अपनी जान देने को फंदे पर लटक गया युवक, बेटे को फंदे पर लटका देख मां ने कुछ यूं बचाई बेटे की जान





देवकली। रामपुर मांझा थानाक्षेत्र के जेवल स्थित भैरवपुर गांव में गुरुवार की दोपहर 12 बजे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन समय से उसकी मां के पहुंचकर देख लेने और शोर मचाने के चलते उसकी जान बच गयी। घटना के बाद उसे सीएचसी लाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। भैरवपुर निवासी 18 वर्षीय कमलजीत पुत्र सुरेश के पिता कलकत्ता में काम करते हैं। गुरुवार को घर पर सिर्फ कमलजीत और उसकी मां मौजूद थे। इस बीच कमलजीत छत पर पहुंचा और अज्ञात कारणों के चलते जान देने के लिए उसने खटिया पर चढ़कर कुंडी में फंदा लगाकर उस पर लटक गया। लेकिन ऊंचाई कम होने के चलते उसका पैर खटिया पर आकर रुक गया था। जिससे उसे थोड़ा सहारा मिल गया। इस बीच किसी काम से उसकी मां छत पर आई और उसने बेटे को फंदे पर देखा तो उसके होश उड़ गए। इसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। उसकी चीख सुनकर वहां जुटे ग्रामीणों ने फौरन उसे फंदे से उतारकर उसे सैदपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर उसका पैर खटिया से नहीं छू रहा होता तो उसकी जान को बचाना सम्भव नहीं था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : बेटे की आंखों के सामने बूढ़ी मां ने तोड़ा दम, पहाड़पुर चौराहे पर तेज रफ्तार बाइक ने मारी थी टक्कर
करंडा : सड़क दुर्घटना में घायल टेरी पीजी कॉलेज की बेहद मेधावी छात्रा की ट्रॉमा सेंटर में मौत, परिजनों में मचा कोहराम >>