गोरखपुर : जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कार्यक्रमों की हुई समीक्षा, नवाचारों पर जोर देने को सीएमओ ने दिया निर्देश


गोरखपुर। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन सभागार में बुधवार की शाम सम्पन्न हुई। जहां जिले भर के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की सेवाओं को सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया। इसी क्रम में सीएमओ भी ने गुरूवार को गोला सीएचसी और ऊरवा पीएचसी का भी निरीक्षण किया और समुदाय हित में कई विशेष निर्देश दिये। इस दौरान जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा ने दिशा निर्देश दिया कि समुदाय को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएं। इसके लिए पर्याप्त प्रचार प्रसार हो। साथ ही नवाचारों पर विशेष जोर दिया जाए। सभी अस्पतालों पर समर्पित भाव से सेवाएं दी जाएं। सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में इस माह किये गये विशेष कार्यों की जानकारी दी गई और भावी कार्ययोजना की भी प्रस्तुति दी गई। बताया गया कि समुदाय के बीच इस संदेश को पहुंचाएं कि सामान्य बीमारियों की स्क्रीनिंग और इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। सिर्फ विशेषज्ञ सेवाओं के लिए ही जिला अस्पताल और बीआरडी मेडिकल कॉलेज या एम्स गोरखपुर जैसे उच्च संस्थान में पहुंचने की आवश्यकता है। बताया कि प्राथमिक सेवाओं के लिए सबसे पहले नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीज पहुंच सकें, इसके लिए उच्च चिकित्सा संस्थानों में प्रचार सामग्री लगवाई जा रही है। साथ ही नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर भी प्रचार सामग्री लगाकर बताया जा रहा है कि किस उच्च चिकित्सा केंद्र में कौन सी विशेषज्ञ सेवा मौजूद है। सीएमओ ने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं, टेलीकंसल्टेशन, राष्ट्रीय कार्यक्रमों और अन्य प्रमुख सेवाओं के बारे में बैठक के दौरान चर्चा की गई। जिन ब्लॉक या कार्यक्रमों का प्रदर्शन खराब मिला उन्हें चेतावनी भी दी गई। बैठक में जिला अस्पताल के नवागत प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय का स्वागत भी किया गया। साथ ही सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग के भावी कार्ययोजनाओं की जानकारी दी। बताया कि जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी पर ऑटोएनालाइजर व सीबीसी जांच की मशीन लगाई जा रही है। इससे मरीजों को नजदीक में सभी प्रमुख जांचों की सुविधा मिल जाएगी और जिला स्तरीय अस्पतालों तक आवागमन का उनका खर्च भी बचेगा। जिला चिकित्सालय में डेंटल लैब बनाया जा रहा है और पूरे जनपद में डेंटल सेवाओं को सुदृढ़ करने का प्रयास चल रहा है। जिले में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सकों, उपकरणों और औषधियों का मांग पत्र लेकर सी सेक्शन प्रसव की सुविधा को सुदृढ़ किया जा रहा है। जर्जर भवनों को चिन्हित कर ध्वस्त करने और सभी स्वास्थ्य इकाइयों के भवन मरम्मत, बिजली, पानी व अन्य मूलभूत सुविधाओं को ठीक कराया जा रहा है। इसी क्रम में सीएमओ ने गुरूवार को गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और ऊरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों अस्पतालों में संस्थागत प्रसव की गुणवत्तापूर्ण सेवा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मरीजों को सभी उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध करानी है और सेवाओं के बारे में उनका फीडबैक भी अवश्य लें। गोला सीएचसी में निरीक्षण के दौरान कई उपकरणों की कमी पाए जाने पर सीएमओ ने अधीक्षक से डिमांड अतिशीघ्र भेजने को कहा। सीएमओ ने कहा कि अस्पताल में किसी भी प्रकार के उपकरण की कमी नहीं रहनी चाहिए। वहीं ऊरवा पीएचसी के निरीक्षण के दौरान वहां मरीजों की काफी भीड़ मिली। वहां भवन की खराब स्थिति को देखते हुए सीएमओ ने अतिशीघ्र मरम्मत करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर से सभी प्रकार के संसाधन और सहयोग मुहैया कराए जाएंगे। इस अवसर पर एसीएमओ आरसीएच डॉ एके चौधरी आदि मौजूद रहे।