सैदपुर : यात्री प्रतीक्षालय में नगर पंचायत ने लगवाया निःशुल्क प्याऊ, एसडीएम व तहसीलदार ने काटा फीता


सैदपुर। नगर के तहसील मुख्यालय स्थित यात्री प्रतीक्षालय पर नगर पंचायत कार्यालय द्वारा निःशुल्क प्याऊ लगवाया गया। बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी रणविजय सिंह व तहसीलदार हिमांशु सिंह ने फीता काटकर प्याऊ का उद्घाटन किया। इसके बाद नगर पंचायत के कदम की सराहना की। कहा कि इस प्याऊ के चलते गुजरने वाले राहगीरों को इस भीषण गर्मी में काफी राहत मिलेगी। इस प्याऊ पर नगर पंचायत द्वारा शीतल जल के साथ ही मिष्ठान्न भी वितरित किया जाएगा। कहा कि समाज के सक्षम लोगों को इस गर्मी में जगह-जगह निःशुल्क प्याऊ लगाने का काम करना चाहिए। ये एक पुनीत कार्य है। एसडीएम ने सभी से अपील किया कि जल का संरक्षण और जल का सही उपयोग करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। पानी को व्यर्थ न बहायें। इस प्रचण्ड व भीषण गर्मी में यही जल ही लोगों की प्यास बुझाता है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि राहगीरों को पानी की समस्या न हो, इसके लिए निःशुल्क प्याऊ लगवाया गया है। बता दें कि इस भीषण गर्मी में राहगीरों सहित नगर मे आने-जाने वाले आमजन, ठेले, खोमचे, रिक्शे वालों को राहत पहुंचाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष सुशीला सोनकर द्वारा इस निःशुल्क प्याऊ को लगवाया गया है। इस मौके पर लिपिक सुरेंद्र सोनकर, सभासद सुनील यादव, इरफ़ान आदि रहे।