नंदगंज : तेज रफ्तार ट्रेलर के रौंदने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


नंदगंज। थानाक्षेत्र के बरहपुर निवासी युवक की इलाज के दौरान बुधवार की रात वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गयी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बरहपुर गांव निवासी 26 वर्षीय हिमांशु सक्सेना बीते 28 अप्रैल को अपने दोस्त सादात के बरहपार निवासी गुलशन कुमार के साथ बाइक से वाराणसी गया था और वहां से वो वापस घर आ रहा था। इस बीच उमरहां नहर के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे रौंद दिया था। जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनमें से हिमांशु को उपचार के लिए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहाँ इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज