सादात : डोरा में धूमधाम से मनाई गई परशुराम जयंती





सादात। क्षेत्र के डोरा स्थित बजरंगबली मंदिर पर धूमधाम से परशुराम जयंती मनाई गई। इस दौरान अतिथियों ने भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण किया। इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डाला। भाजपा नेता पारसनाथ राय ने कहा कि भगवान परशुराम सरस्वती एवं शक्ति दोनों के उपासक थे। उन्होंने जनकल्याण हेतु शस्त्र उठाया था। कहा कि सरस्वती की आराधना के साथ शक्ति की भी आराधना बहुत जरुरी है, ताकि जरुरत पड़ने पर शस्त्र उठाया जा सके। इस मौके पर ओमकार राय, गोपाल राय, अनिल राय, संतोष राय, दिनेश सिंह, संदीप, टप्पू राय, लिटिल राय, मुरारी राय, सहजानंद राय, काजू राय आदि रहे। संचालन प्रद्युम्न राय ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : बाइकों से ट्रिपल सवारी करने वालों पर पुलिस की गिरी गाज, पूरे क्षेत्र में अभियान चलाकर 35 बाइक किए सीज
जमानियां : बिहार जा रहा गेहूं लदा ट्रैक्टर एसडीएम ने पकड़ा, बिचौलियों के माध्यम से गेहूं बेचने जा रहा था बिहार >>