सादात : बापू इंटर कॉलेज में 6 से इंटर तक के नवप्रवेशी बच्चों में प्रबंधक ने बांटी पाठ्य सामग्रियां, चहके बच्चे


सादात। नगर के बापू इंटर कालेज में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं में कॉलेज प्रबंधक ने गुरुवार को निःशुल्क पाठ्य सामग्रियां वितरित कीं। प्रबंधक सुशील सिंह ने पाठ्य सामग्रियों का वितरण करने के बाद छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इससे छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ेगा और गरीब छात्रों की आर्थिक मदद भी हो जाएगी। प्रधानाचार्य उदयभान सिंह ने निःशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित करने से नवागत छात्रों के चेहरे पर मुस्कुराहट छा गई। कहा कि कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के बच्चों को पाठ्य सामग्री दी गई। इस दौरान सभी कक्षाओं के शिक्षकों ने भी छात्रों का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर शिक्षक कैलाश राम, हृदयेश मिश्र, हीरालाल प्रजापति, विजय यादव, सुरेंद्र मोहन, शुभम सिंह, मोहन यादव आदि मौजूद रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज