भांवरकोल : बिना प्रशासनिक अनुमति के लोगों ने नवीन परती की जमीन में स्थापित कर दी अंबेडकर प्रतिमा, लोगों की शिकायत पर पहुंची टीम ने हटवाया





भांवरकोल। थानाक्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव स्थित नवीन परती की जमीन में कुछ लोगों ने बिना प्रशासनिक इजाजत के डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा रख दी। जिस पर अन्य लोगों ने विरोध किया। इस बात की सूचना मिलते ही प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर तत्काल नायब तहसीलदार भगवान पांडेय पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर प्रतिमा हटवाया। नायब तहसीलदार ने बताया कि नवीन परती भूमि पर लोगों ने प्रतिमा रख दी थी। जिसके चलते अन्य लोगों ने इसका विरोध किया कि बिना इजाजत के वहां प्रतिमा कैसे स्थापित की गई। इसके बाद उन्होंने समझाकर वहां से प्रतिमा हटवाई। कहा कि बिना इजाजत के प्रतिमा नहीं रखी जा सकती है। ऐसे में वहां से प्रतिमा हटवा दी गई है। मौके पर व क्षेत्रीय लेखपाल अखिलेश कुमार, मच्छटी चौकी इंचार्ज ओमवीर सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुल्लहपुर : यूबीआई की मलिकपुरा शाखा में कर्मचारियों की घोर लापरवाही से ग्राहकों का बुरा हाल, पीड़ितों ने सुनाई अपनी परेशानी
गाजीपुर : कायस्थ समाज को केंद्र व प्रदेश सरकार में हिस्सेदारी की मांग कर महासभा ने किया धरना, पीएम व सीएम तक भेजा पत्र >>