देवकली : तेज रफ्तार चार पहिया ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हाथ को पीसकर हुआ फरार





देवकली। रामपुर मांझा थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार चार पहिया ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। उसे सैदपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां से रेफर कर दिया गया। सादात के खिदिरगंज निवासी 40 वर्षीय बिस्मिल्ला पुत्र बेचन बाइक से धरवां गया था और वहां से वापस लौट रहा था। अभी वो गांव में ही पहुंचा था कि तेज रफ्तार अज्ञात 4 पहिया ने उसे टक्कर मार दी और उसके बाएं हाथ को टायर से पीसते हुए फरार हो गया। सब सीएचसी लाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : भरे बाजार में सर्राफा दुकान से 3 महिला ठगों ने महिला ग्राहक के बैग से गायब किया 2 लाख रूपए का मंगलसूत्र, हड़कंप
सैदपुर : बाइकों से ट्रिपल सवारी करने वालों पर पुलिस की गिरी गाज, पूरे क्षेत्र में अभियान चलाकर 35 बाइक किए सीज >>