गाजीपुर : सांसद रामजी लाल सुमन के समर्थन में सपा ने खोला मोर्चा, धरना प्रदर्शन कर करणी सेना के खिलाफ की मांग


गाजीपुर। सांसद रामजी लाल सुमन पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा ने नगर के सरजू पांडेय पार्क में धरना प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में करणी सेना के खिलाफ राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक एसडीएम को सौंपा गया। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि देश और प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। सत्ता संरक्षित अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आतंकी भी बेलगाम हैं। पहलगाम की आतंकी घटना पर कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। रामजी लाल सुमन पर हुए हमले पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा पीडीए कार्यक्रमों में दलितों, पिछड़ों की बढ़ती भीड़ और पीडीए समाज का सपा की तरफ लगातार बढ़ रहे झुकाव से भाजपा नेता पूरी तरह से बौखला गए हैं, जिससे तिलमिलाकर भाजपा समर्थक लगातार दलित नेताओं और आम दलितों पर हमला कर रहे हैं। कहा कि भाजपा हमेशा से दलितों के खिलाफ रही है। भाजपा राज में सबसे ज्यादा दलितों के साथ अपराध की घटना हो रही है। कहा कि भाजपा समर्थक अखिलेश यादव और सांसद रामजी लाल सुमन को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। काफ़िले पर टायर फेंक रहे हैं। उनकी इन नापाक हरकतों से सपा डरने वाली नहीं है। इन अराजक तत्वों का सपा डटकर मुकाबला करेगी और मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी। इस मौके पर विधायक जैकिशुन साहू, डॉ. वीरेंद्र यादव, पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, त्रिवेणी राम, खुर्शीद अहमद, राजेश कुशवाहा, रामधारी यादव, अभिषेक यादव, सूरज राम बागी, अशोक बिन्द, अरूण श्रीवास्तव, रविन्द्र प्रताप यादव, मुन्नी लाल राजभर, तहसीन अहमद, मन्नू सिंह, शौर्या सिंह, रीता विश्वकर्मा, गरीब राम, आजाद राय, आशा यादव, अमित ठाकुर, बिन्दु बाला बिन्द, रीना यादव, कंचन रावत आदि रहे। संचालन कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।