करंडा : सड़क दुर्घटना में घायल टेरी पीजी कॉलेज की बेहद मेधावी छात्रा की ट्रॉमा सेंटर में मौत, परिजनों में मचा कोहराम





करंडा। भाजपा में कई पदों पर रह चुके वरिष्ठ नेता अमरेश गुप्ता की बेटी व टेरी पीजी कॉलेज में एमसीए की छात्रा का आखिरकार इलाज के दौरान निधन हो गया। वो महज 21 वर्ष की थी और बीते दिनों सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसके बाद से ही उसका इलाज वाराणसी में चल रहा था। बड़सरा निवासिनी 21 वर्षीय प्रिया गुप्ता टेरी पीजी कॉलेज में मास्टर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस में अंतिम वर्ष की छात्रा थी। बीते 28 अप्रैल को वो कॉलेज से घर जा रही थी। अभी वो रास्ते में ही थी कि तेज रफ्तार वाहन के धक्के से वो गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसके बाद उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं भाजपा में भी शोक की लहर दौड़ गई। मृतका दो भाईयों व दो बहनों में तीसरे नंबर पर थी और पढ़ाई में बचपन से ही बेहद मेधावी थी। पोस्टमार्टम के बाद गुरूवार की शाम 6 बजे शव घर आया तो चीख पुकार मच गई। उसका सैतापट्टी स्थित गंगा तट पर अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि पिता अमरेश गुप्ता ने दी। इस दौरान मौके पर पहुंचकर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, पारसनाथ राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, विनोद अग्रवाल, रामनरेश कुशवाहा, नपा अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, अच्छेलाल गुप्ता, शशिकांत शर्मा, सुरेश बिन्द, विष्णु प्रताप सिंह, पंकज राय, राजन प्रजापति, गोपाल राय, मुरली कुशवाहा, पवंजय पांडेय, राणा सिंह, काशी चौहान, अभिनव सिंह, नीतीश दूबे आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : भैरवपुर में अपनी जान देने को फंदे पर लटक गया युवक, बेटे को फंदे पर लटका देख मां ने कुछ यूं बचाई बेटे की जान
सैदपुर : यात्री प्रतीक्षालय में नगर पंचायत ने लगवाया निःशुल्क प्याऊ, एसडीएम व तहसीलदार ने काटा फीता >>