गाजीपुर : जिले में विकास कार्यों के बाबत डीएम सहित सभी जनप्रतिनिधियों की हुई बैठक, की गई मांग


गाजीपुर। लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले में बनाए जाने वाले नए मार्गों व पूर्व निर्मित मार्गों के चौड़ीकरण व मरम्मत कार्यों सहित सेतुओं के कार्यों की प्राथमिकता तय किए जाने के बाबत सांसद व विधायकों से प्रस्ताव प्राप्त करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों से मार्गों के चौड़ीकरण व सुदृढीकरण, मुख्यमंत्री ग्राम योजना के अन्तर्गत अनजुड़ी बसाबरें, जिनकी आबादी वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 150 से अधिक हों व मार्ग की लम्बाई 500 मीटर से अधिक के प्रस्ताव, कृषि विपणन योजना के अन्तर्गत पुननिर्माण व मिसिंग लिंक के लिए नवनिर्माण के प्रस्ताव प्राप्त किए गए। सेतुओं के निर्माण, मरम्मत व रेलवे क्रासिंग पर उपरिगामी सेतु बनाए जाने के लिए भी प्रस्ताव मिले। लोक निर्माण विभाग के पूर्व निर्मित मार्गों की विशेष मरम्मत से सुधार के लिए प्रस्तावों को भी सम्मिलित किया गया। इस दौरान सांसद अफजाल अंसारी द्वारा गाजीपुर-बलिया मार्ग पर ब्रेकर ऊंचे होने, बढ़नपुरा व मछट्टी पर संकरी पुलिया के कारण लगने वाले जाम से निजात दिलाए जाने के लिए स्थाई समाधान की मांग की गई। जिस पर जिलाधिकारी डॉ. अविनाश कुमार द्वारा शीघ्र ही एनएचएआई से वार्ता कर समाधान किए जाने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा गंगा नदी पर निर्मित हमीद सेतु से हाइट गेज बैरियर हटाए जाने की मांग की गई। इस मौके पर विधायक जैकिशन साहू, सोहेब अंसारी, हिमांशु राय, जय सिंह, डॉ. प्रदीप पाठक, अरविन्द कुमार, गोविन्द यादव, सुरेश राजभर, सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन बीएल गौतम, संतोष कुमार, एएक्सईएन अनुराग यादव, रामवीर सिंह, विजय पाल सिंह, कृष्ण मुरारी, आरके पाल, सुभाष चन्द्र आदि रहे। संचालन जयप्रकाश यादव ने किया।