गाजीपुर : यूपीएमएसआरए ने धूमधाम से मनाया मजदूर दिवस, अपनी मांगों के साथ पूरे नगर में निकाली बाइक रैली





गाजीपुर। विश्व मजदूर दिवस के मौके पर गुरूवार को यूपीएमएसआरए की गाजीपुर इकाई ने लंका मैदान में धूमधाम से मई दिवस का आयोजन किया। जहां राज्य कार्यकारणी सदस्य अफजल ने मजदूर दिवस की महत्ता को लेकर लोगों को जागरूक किया। वर्तमान परिदृश्य में दवा प्रतिनिधियों की दुश्वारियों के बाबत कहा कि बिक्री संवर्धन कर्मचारियों को नियोक्ता अवैध तरीके से स्थानांतरित कर रहे हैं, अवैध रूप से उनका काम रोक रहे हैं और अवैध रूप से नौकरी से बर्खास्त कर रहे हैं। कहा कि वो फर्जी मुद्दे बनाकर कर्मचारियों को वेतन और यात्रा खर्च का भुगतान करने से इनकार कर रहे हैं। नियोक्ता, बिक्री संवर्धन कर्मचारी अधिनियम और अन्य श्रम कानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं। कहा कि वे नियमित रूप से कर्मचारियों को धमका रहे हैं और अपमानित कर रहे हैं। राज्य सचिव आरएम राय ने बताया कि सरकारी अधिकारी अस्पतालों में सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों के काम को बंद करने के आदेश जारी कर रहे हैं और इस प्रकार उनके काम करने के अधिकार पर हमला करके उनके जीवन के अधिकार को खतरे में डाल रहे हैं। इसके बाद उन्होंने बाईक रैली निकाली और लंका, विश्वेश्वरगंज, मिश्रबाजार, महुआबाग, कचहरी से होते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय जाकर अपना मांगपत्र सौंपा। इस मौके पर प्रमोद कुमार, हरिशंकर गुप्ता, विकास वर्मा, मोहित गुप्ता, बीके श्रीवास्तव, अनिल यादव, शिवम गुप्ता, सुधीर राय, ज्योतिभूषण, एमपी राय, मनीष श्रीवास्तव, आनंद जायसवाल, अरुण सहाय, आशीष राय, राजेश राय, अश्वनी राय, कमलेश पांडे, विशाल जायसवाल, कृष्णा कुशवाहा, राहुल यादव, हिम्मत राय आदि रहे। अध्यक्षता चंदन राय व संचालन मयंक श्रीवास्तव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गोरखपुर : जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कार्यक्रमों की हुई समीक्षा, नवाचारों पर जोर देने को सीएमओ ने दिया निर्देश
जखनियां : बारोडीह में अनुष्ठान का हुआ आयोजन >>