जखनियां : विश्व मजदूर दिवस पर रेलवे मैदान में हुआ आयोजन, मजदूरों के उत्थान के लिए सरकार की गई मांग


जखनियां। विश्व मजदूर दिवस के मौके पर गुरूवार को रेलवे मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीपीएम सचिव मंडल सदस्य वीवी सिंह ने कहा कि मेहनत करने वालों का एक खेत और एक देश नहीं, बल्कि सारी दुनिया है। अभाखेमस के जिला मंत्री वीरेंद्र गौतम ने भट्ठा मजदूरों को 1 हजार ईंट पर 1 हजार रुपए की वकालत करते हुए मनरेगा में 200 दिन काम व 600 रुपए मजदूरी की मांग की। साथ ही सभी मेहनत करने वालों को श्रम कार्ड देने की बात करते हुए कहा कि मजदूर एकता बहुत जरूरी है। जखनियां ब्रांच के मंत्री रामअवध मास्टर ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मजदूरों की समस्या पर कहा कि उदारीकरण के चलते मजदूरों के सभी अधिकार खत्म कर कार्पोरेट पूंजीपतियों को संविदा और ठेके पर काम करने के लिए बाध्य किया जा रहा है। उन्होंने आशा, शिक्षामित्र, आंगनबाड़ी सहायक आदि को केंद्र व राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की। इसके बाद बिजली का निजीकरण बंद करने और संविदा पर काम करने वालों को नियमित बनाने, भट्ठा मजदूरों, दिहाड़ी मजदूरों के निम्न स्तर और रोजाना 8 घंटे की 1 हजार रूपए के मजदूरी की मांग की गई।