मुहम्मदाबाद : रघुवरगंज चट्टी पर दो मालवाहक ट्रकों की सीधी भिड़ंत में दोनों के परखच्चे उड़े, दोनों के चालकों की हालत गंभीर


मुहम्मदाबाद। थानाक्षेत्र के रघुवरगंज चट्टी पर सोमवार को तड़के 6 बजे 2 ट्रकों की सीधी भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां से रेफर कर दिया गया। सोमवार की सुबह बालू लदा ट्रक मोहम्मदाबाद से बलिया की तरफ जा रहा था। वहीं दूसरा ट्रक मक्का लादकर बलिया की तरफ से आ रहा था। इस बीच रघुवरगंज चट्टी पर अचानक अनियंत्रित होने की वजह से दोनों ट्रकों की सीधी भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों ट्रकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर में दोनों वाहनों के अगले हिस्से के परखच्चे भी उड़ गए। किसी तरह से चालकों को निकालकर अस्पताल भेजा गया। जहां से दोनों को रेफर कर दिया गया है।