सैदपुर : शादी में जाने के लिए निकल रहे नाना की गाड़ी के नीचे आकर 4 साल की मासूम नातिन की मौत, मचा कोहराम


सैदपुर। रामपुर मांझा थानाक्षेत्र के जेवल स्थित खनपुरवा में नाना द्वारा चार पहिया बैक करके निकालते समय 4 साल की मासूम गाड़ी के नीचे आ गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वो उसे लेकर सैदपुर सीएचसी आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जेवल के खनपुरवा मौजा निवासी शमीम खान का दामाद अमजद खान सउदी अरब में नौकरी करता है। जिसके चलते उनकी बेटी व नातिन यहीं पर रहते हैं। शमीम ड्राइवर का काम करता है और शादियों आदि में गाड़ियां चलाता है। आज भी उसे गाड़ी लेकर एक शादी में जाना था। जिसके लिए वो अपनी पुरानी मॉडल की स्कॉर्पियो घर से निकाल रहा था। गाड़ी निकालने के लिए वो बैक कर रहा था, उसी समय पीछे खेल रही अपनी 4 साल की नातिन अलाना खान को वो नहीं देख सका और वो गाड़ी के नीचे आ गई। ये देखकर लोग शोर मचाते हुए दौड़े लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन किसी उम्मीद में उसे लेकर सैदपुर सीएचसी आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद परिजन बिना पुलिस को सूचित किए शव को लेकर रोते बिलखते हुए घर चले गए। मां का रो-रोकर बुरा हाल था।