सैदपुर : परिजनों की डांट से आहत विवाहिता ने मांगलिक कार्यक्रमों के बीच पी लिया सिंदूर, मचा हड़कंप


सैदपुर। रामपुर मांझा थानाक्षेत्र के चकेरी गांव में विवाहिता ने परिजनों की डांट से आहत होकर सिंदूर पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे फौरन सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। चकेरी गांव निवासिनी 30 वर्षीय सीमा यादव पत्नी विजय यादव (दोनों बदले हुए नाम) के घर में शादी पड़ी थी। इस बीच किसी बात पर घर में किसी ने सीमा को डांट दिया। जिससे वो इस कदर आहत हो गई कि उसने अपने पास रखे सिंदूर को पी लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजनों को पता चला तो उसे लेकर सैदपुर सीएचसी आए।