गहमर : 6 माह पूर्व खेल के मैदान, ट्यूबवेल पर तोड़फोड़, आगजनी व मारपीट के मामले में न्यायालय के आदेश पर 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज





गहमर। थानाक्षेत्र के करहिया गांव में 6 माह पूर्व बदमाशों द्वारा पीटकर घायल व तोड़फोड़ किए जाने के मामले में न्यायालय के आदेश पर आखिरकार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव में बीते 31 दिसंबर की शाम को विवाद हुआ था। इस मामले में गांव निवासी जगजीत सिंह नचक ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 31 दिसंबर की शाम को वो अपने पंपिंग सेट से आ रहा था। उसी समय वॉलीबाल मैदान में लगे पोल को कुछ लोग उखाड़ रहे थे और जाली में आग लगा दिया था। जब जगजीत सिंह ने मना किया तो उन सभी को ये नागवार गुजरा और उन्होंने उसे मारने की नीयत से उस पर हमला कर दिया। ये देखकर गदाईपुर निवासी प्रदीप उपाध्याय बचाव करने पहुंचे। लेकिन बदमाशों ने उन्हें भी लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया और वहां से चले गए। इसके बाद वो पीड़ितों के ट्यूबवेल पर पहुंचे और वहां रखे 40 बोझ पतलो में आग लगा दी थी। इस मामले में थाने में मुकदमा दर्ज न होने पर पीड़ितों ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पॉक्सो के आरोपी अबुल अंसारी को कोर्ट ने माना दोषी, 10 सालों बाद 4 साल की सश्रम कैद व लगाया जुर्माना
खानपुर : ईशोपुर में हाईस्पीड कार का हाईवे पर टॉयर बर्स्ट होने से बीच सड़क पलटी कार, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल >>