दुल्लहपुर : लंबे समय से फरार कुख्यात अंतर्जनपदीय गैंगस्टर गिरफ्तार, अवैध असलहा बरामद





दुल्लहपुर। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अंतर्जनपदीय गैंगस्टर को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मंसड़ी पुलिया पर चेकिंग शुरू की। जिसके बाद एक बाइक सवार आया और पुलिस को देख भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से अवैध देशी तमंचा व कारतूस मिला। उसने अपना नाम राजन यादव पुत्र स्व. छतरू यादव निवासी कोटवा, सरायलखंसी, मऊ बताया। उसके खिलाफ गैंगस्टर सहित हत्या के प्रयास, लूट आदि कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक सर्वजीत यादव, कां. राजवीर रंजन, अखिलेश कुमार व पुष्पेंद्र कुमार रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : अखिलेश यादव व सपा नेताओं की पुरानी मांग के चलते जाति जनगणना कराने पर झुकी सरकार - सपा विधायक
सैदपुर : शादी में जाने के लिए निकल रहे नाना की गाड़ी के नीचे आकर 4 साल की मासूम नातिन की मौत, मचा कोहराम >>