सादात : चालक द्वारा मोबाइल पर बात करने के चलते बहरियाबाद के प्यारेपुर चट्टी पर तेज रफ्तार चार पहिया पलटी, कई घायल





सादात। बहरियाबाद थानाक्षेत्र के प्यारेपुर में सोमवार की देर रात चार पहिया वाहन के अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार चालक समेत कई लोग घायल हो गए। सभी को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया। मऊ के चिरैयाकोट के हाफिजपुर निवासी संतोष पाल, भतीजा मोनू पाल, विजय मुसहर तथा संतोष किसी कार्यवश वाराणसी जा रहे थे। तभी बहरियाबाद थाना क्षेत्र के प्यारेपुर चट्टी के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सभी वाहन सवार घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें सैदपुर सीएचसी ले जाया गया। जहां से रेफर करने पर परिजन उन्हें पीजीआई चक्रपानपुर आजमगढ़ ले गए। इस बाबत बहरियाबाद एसओ दिनेश चन्द्र पटेल ने बताया कि वाहन चलाते समय चालक मोबाइल से किसी से बात कर रहा था। ध्यान भंग होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। उन्हें इलाज के लिए भेजा गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : सभासद व ईओ के बीच जमकर हुई मारपीट, दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगा दी नामजद तहरीर
जखनियां : सर्राफा की दुकान से दिनदहाड़े मोबाइल व गहना लेकर भागने लगी महिला, पुलिस ने दौड़ाकर दबोचा >>