करंडा : धरम्मरपुर में चल रहे नाईट क्रिकेट में मेहमान ने मेजबान को हराकर हासिल किया विजेता का खिताब, पुनीता मैन ऑफ द सीरीज


करंडा। क्षेत्र के धरम्मरपुर में चल रहे रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीती रात खेला गया। बतौर मुख्य अतिथि यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव व जिपं सदस्य पंकज यादव ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान प्रतियोगिता का फाइनल मैच मेजबान धरम्मरपुर बनाम गाजीपुर के बीच खेला गया। जिसमें मेहमान टीम ने मेजबान टीम को हराकर विजेता का खिताब हासिल किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार पुनीता सिंह को दिया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने कहा कि अब गांव से निकले हुए खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। कहा कि ऐसी खेल प्रतियोगिताओं की हर गांव में आवश्यकता है। प्रतियोगिता में कमेंट्री ब्लॉक अध्यक्ष शिशु यादव व अनिल यादव ने किया। इस मौके पर विकास यादव, विशाल यादव, गोलू यादव, शिवम शर्मा, शैलेंद्र यादव, प्रिंस यादव, मंगला यादव, गुड्डू यादव, प्रदीप यादव, छोटू यादव, राहुल यादव, चंदन यादव, सलीम, उपकार यादव, प्रेम यादव, छन्नू यादव आदि रहे।