गाजीपुर : 31 माह के लंबे कार्यकाल के बाद आखिरकार आर्यका अखौरी को मिली नई जिम्मेदारी, अविनाश कुमार होंगे गाजीपुर के नए डीएम


गाजीपुर। जिले में 2 साल 7 महीने तक कार्यभार संभालने के बाद आखिरकार जिलाधिकारी आर्यका अखौरी हो नई कमान दी गई है। वहीं झांसी से आ रहे अविनाश कुमार को गाजीपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। आर्यका अखौरी को शासन ने एक प्रकार से प्रोन्नत करते हुए उन्हें स्वास्थ्य विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया है। बता दें कि सितंबर 2022 के दूसरे पखवारे में भदोही की जिलाधिकारी रहीं आर्यका अखौरी को गाजीपुर की कमान दी गई थी। इसके बाद 2 साल 7 महीने तक जिले में कार्यभार संभालने के बाद उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई। बतौर जिलाधिकारी आ रहे अविनाश कुमार 2013 बैच के आईएएस हैं और वो मुख्यमंत्री के विशेष सचिव भी रह चुके हैं।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज