ग़ाज़ीपुर : BSA ने एक झटके में किया 9 खण्ड शिक्षा अधिकारियों का ट्रांसफर, देवकली से हटाकर सैदपुर के स्थायी BEO बनाये गए यूसी राय





भीमापार। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कई खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदल दिए हैं। खंड शिक्षा अधिकारियों का शिक्षकों पर नियंत्रण नहीं रह गया था। बेसिक शिक्षा विभाग की रीढ़ खंड शिक्षा अधिकारी माने जाते हैं। इन्हीं के कंधों पर ब्लाक की जिम्मेदारी होती है। लेकिन कई खंड शिक्षा अधिकारी अपने दायित्वों के प्रति सजग नहीं हैं। इससे परिषदीय विद्यालयों की स्थिति बेहतर नहीं हो पा रही है। विभिन्न ब्लाकों में तमाम स्कूूल या तो समय से खुल नहीं रहे हैं या फिर उनमें शिक्षक नहीं पहुंच रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि कई स्कूलों में शिक्षक आपसी रोटेशन बनाकर पहुंच रहे हैं। इससे विद्यालयों में शिक्षण कार्य परवान नहीं चढ़ पा रहा है। जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने मंगलवार को एक झटके में 9 बीईओ का कार्य क्षेत्र बदल दिया है, वहीं दो बीईओ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। देवकली के बीईओ व सैदपुर के प्रभारी उदय चंद राय को देवकली से हटाकर स्थायी तौर पर सैदपुर, मिनहाज़ आलम को नगरक्षेत्र से विरनो, सुरेन्द्र सिंह पटेल को जमानियाँ ब्लॉक से भदौरा, सादात के मनीष कुमार पान्डेय को कासिमाबाद, मरदह ब्लॉक के राजीव कुमार यादव को जमानियाँ, बीरबल राम को कासिमाबाद ब्लॉक से मुहम्मदाबाद, बाराचवर के सुनील कुमार को देवकली ब्लॉक, भदौरा ब्लॉक के सीताराम यादव को सादात ब्लॉक और दीनानाथ साहनी को मुहम्मदाबाद से मरदह भेजा गया है। वहीं निलेन्द्र कुमार चौधरी को बाराचवर का अतिरिक्त प्रभार व आलोक कुमार को मुख्यालय एवं नगरक्षेत्र का प्रभार दिया गया है। इन सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल अपना कार्यभार ग्रहण कर अवगत करायें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : वार्ड 3 में अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर से टूटकर बीच सड़क गिरा पोल, बड़ा हादसा टला, 20 घण्टे आपूर्ति बाधित
मरदह : मौत होने पर शोक जताने जा रहे बोलेरो सवारों की बोलेरो पलटी, 14 लोग घायल, 6 की हालत गम्भीर >>