सादात : सभासद व ईओ के बीच जमकर हुई मारपीट, दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगा दी नामजद तहरीर


सादात। स्थानीय नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और वार्ड आठ के भाजपा सभासद के बीच मंगलवार को टाउन एरिया कार्यालय में जमकर कहासुनी और मारपीट हो गयी। जिसके बाद एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए दोनों पक्ष ने थाने में तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस ने अभी तक किसी पक्ष से मुकदमा दर्ज नहीं किया है। इस मामले में एसडीएम और सीओ ने थाने पहुंचकर दोनों पक्ष से बातचीत कर घटनाक्रम के संबंध में पूछताछ किया। नगर के वार्ड आठ के भाजपा सभासद घनश्याम सोनी ने पुलिस को बताया कि वह ईओ लल्लन राम यादव से बात करने टाउन एरिया ऑफिस पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वह अपने वार्ड में स्वीकृत 160 मीटर सड़क की बजाय 120 मीटर की ही सड़क बनने की शिकायत करने पहुंचे थे, लेकिन ईओ ने मिलने से मना करते हुए ऑफिस से भगा दिया। ईओ द्वारा अपमानित किए जाने को लेकर दोनों के बीच जमकर बहसबाजी हुई। बात इस कदर बढ़ गयी कि दोनों लोगों का हाथ एक दूसरे के कालर तक पहुंच गया। सभासद ने अपने शरीर पर चोट का निशान दिखाते हुए कहा कि ईओ ने उन्हें मारने के साथ ही उनकी सोने की चेन तोड़ दी। वहीं ईओ ने पुलिस को दिए तहरीर में उल्टा सभासद पर आरोप लगाया है। इस मामले में देर शाम जखनियां के एसडीएम रविश गुप्ता और सैदपुर सीओ अनिल कुमार सिंह थाने पहुंचे और दोनों पक्ष से वार्ता कर घटना की जानकारी ली। सभासद सहित स्थानीय पत्रकारों ने भी बताया कि ईओ द्वारा आमतौर पर किसी का फोन नहीं उठाया जाता। यहां तक कि खबरों के सन्दर्भ में फोन करने पर पत्रकारों का भी वो फोन नहीं उठाते। बहरहाल, मामले को हल कराने में भाजपा के नेता भी जुटे हुए हैं।