गाजीपुर : महिला सहायता प्रकोष्ठ के चलते लंबे समय बाद गले मिले 6 परिवार, नम हो गईं सभी की आंखें


गाजीपुर। जिले के महिला सहायता प्रकोष्ठ द्वारा परिवार परामर्श केन्द्र में शिविर लगाया गया। जिसमें जिले भर से आए 11 दंपतियों की समस्याओं को सुना गया। इस दौरान शिविर में जिम्मेदारों द्वारा समझाने बुझाने व मध्यस्थता करने के बाद लंबे समय से अलग रह रहे 3 दंपत्ति फिर से एक हो गए। लंबे समय से के बाद जब दोनों एक दूसरे के गले मिले तो वो तीनों दंपत्ति तो बिलख ही पड़े, वहां मौजूद बाकियों की आंखें भी नम हो गईं। इन तीनों के मामले बंद करने के साथ ही 2 मामलों में सुलह न होने पर उन्हें कानूनी मदद लेने की सलाह लेकर उनके मामले बंद कर दिए गए। वहीं तीन मामलों में दोनों पक्षों की असहमति के चलते अगली तारीख तय की गई। इस मौके पर काउंसिलर कमरूद्दीन, पूजा श्रीवास्तव, एसआई शशिधर मिश्रा, आरक्षी रागिनी चौबे, सविता, शिवशंकर यादव, होमगार्ड उर्मिला गिरी आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज