गाजीपुर : अंधऊ हवाई पट्टी पर जामुन के पेड़ पर संदिग्ध हाल में लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश, हत्या व आत्महत्या की गुत्थी में पुलिस


गाजीपुर। सदर थानाक्षेत्र के अंधऊ हवाई पट्टी के पास लगे जामुन के पेड़ से संदिग्ध हाल में लटके हुए युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया। न हो पाने पर शव को मर्चरी भेजा। हवाई पट्टी के पास जामुन का पेड़ लगा है। शुक्रवार की सुबह लोग उधर से गुजर रहे थे तो पेड़ पर बने फंदे से करीब 32 वर्षीय अज्ञात युवक का लटका हुआ शव देखकर हड़कंप मच गया। बात जंगल में आग की तरह फैल गई और लोगों की भारी भीड़ के साथ ही पुलिस भी पहुंच गई और शव को उतारकर पहचान की कोशिश लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। उसके पास से एक बैग व एक मोबाइल बरामद हुआ। उसने पैंट व शर्ट पहना था। इसके बाद शव को मर्चरी भेजा गया और शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। वहीं आत्महत्या व हत्या की गुत्थी में भी पुलिस फंसी हुई है। शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी, तभी मौत का कारण पता चल सकेगा।