सादात : बूढ़नपुर में सो रहे वृद्ध की गोली मारकर हत्या, पत्नी ने युवक पर लगाया हत्या का आरोप, फॉरेंसिक टीम ले मौके पर पहुंचे एसपी सिटी


सादात। थानाक्षेत्र के बूढ़नपुर गांव में गुरुवार की देररात में सो रहे वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मौके पर फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर सुराग जुटाए। इधर घटना के बाद मृतक की पत्नी ने गांव निवासी पीयूष राय पर हत्या का आरोप लगाया। गांव निवासी 60 वर्षीय प्रेम प्रकाश राय ने रोज की तरह बीती रात भी खाना खाया और रोज की तरह दरवाजे पर सोने चले गए। इसके बाद किसी समय हत्यारे आये उनकी गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए। हैरानी की बात ये रही कि किसी ने गोली की आवाज नहीं सुनी। सुबह जब उनकी पत्नी प्रतिमा राय उठी और बाहर जगाने आई तो वहां खून बिखरा देखकर चीख उठी। जिससे मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पाकर सैदपुर क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सहित सादात एसओ वागीश विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना करते हुए लोगों से पूछताछ की। इसके बाद साथ पहुंचे फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। वहीं घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। मृतक की पत्नी ने पड़ोसी पर हत्या करने का आरोप लगाया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस कई एंगल से छानबीन करने में जुट गई है। मृतक के 3 पुत्र थे और सभी मुम्बई में रहकर निजी कम्पनी में नौकरी करते हैं। बाद में मौके पर एसपी सिटी ज्ञानेद्र प्रसाद भी मय फोर्स पहुंचे। घटना के बाबत उन्होंने मृतक की पत्नी प्रतिमा राय से पूछताछ की। प्रतिमा ने हत्या का आरोप गांव निवासी पीयूष राय शैलेंद्र पर लगाते हुए कहा कि कुछ ही दिनों पूर्व मेरे बेटे से पीयूष का विवाद हुआ था। जिसके बाद पीयूष राय ने देख लेने की धमकी दी थी। आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी का बदला लेने के लिए पीयूष राय ने ही मेरे पति की हत्या की है। जिसके बाद पत्नी के आरोप के आधार पर पुलिस ने शैलेन्द्र राय को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए लेकर थाने ले गई। घटना के बाद मौके पर ग्राम प्रधान सतीश तिवारी सहित भारी संख्या में लोग जुटे थे।



