सैदपुर : बेजुबान पशुओं को भीषण गर्मी में पानी पिलाएगा ये समाजसेवी, नगर में 20 मुख्य स्थानों पर लगवाएंगे नाद





सैदपुर। गोवंशों की सुरक्षा व समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहने वाले क्षेत्र की प्रमुख सामाजिक संस्था युवा सामाजिक कार्यकर्ता संघ की गौरक्षकों की टीम ने नगर की सड़कों पर घूमने वाले आवारा गोवंशों सहित सभी बेजुबान पशुओं के लिए बेहद नेक काम किया है। संघ के अध्यक्ष पशुप्रेमी रमेश यादव डब्लू के नेतृत्व में टीम ने नगर की सड़कों पर पशुओं को पानी पीने के लिए कुल 20 टंकियों को लगाने की शुरूआत की है। इसी क्रम में नगर में कई जगहों पर अब तक ये नाद के रूप में टंकियां लगाई भी जा चुकी हैं। इस बाबत अध्यक्ष रमेश यादव ने बताया कि गर्मी इतनी भीषण पड़ रही है कि घरों में कूलर, पंखे व एसी के बीच रह रहे व्यक्ति का भी रहना मुश्किल हो गया है। ऐसे में सड़कों पर बिना किसी सुविधा के धूप में घूम रहे आवारा गोवंशों के लिए युवा सामाजिक कार्यकर्ता संघ ने शानदार पहल की है। इसके तहत नगर के प्रमुख स्थानों पर नाद लगवाए जाएंगे और उनमें प्रतिदिन पानी आदि भरा जाएगा। ताकि इस भीषण गर्मी में आवारा पशुओं को पानी मिल सके। रमेश के इस पहल की लोगों ने जमकर सराहना की है। साथ ही इसमें नगर निवासी मनीष पांडेय, अंकित बरनवाल, मनीष जायसवाल, आकाश पांडेय, आनंद बरनवाल, संजीत गुप्ता, राकेश चौरसिया, अभिषेक सोनी आदि ने आगे बढ़कर सहयोग किया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : कर्नल सोफिया पर टिप्पणी करने वाले मंत्री का कांग्रेस ने फूंका पुतला, पत्रक देकर कार्रवाई की मांग
सैदपुर : हॉट स्पॉट डहरा कलां में आ धमकी विजिलेंस टीम, बिजली चोरी करते मिले 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज >>