सैदपुर : हॉट स्पॉट डहरा कलां में आ धमकी विजिलेंस टीम, बिजली चोरी करते मिले 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज





सैदपुर। क्षेत्र के डहरा कलां गांव में विद्युत विभाग के विजिलेंस की टीम औचक रूप से आ धमकी और घरों में जाकर चेकिंग शुरू की। इस दौरान बिजली चोरी करते हुए पाए गए 6 उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। रामपुर विद्युत उपकेंद्र का डहरा कलां गांव हॉट स्पॉट एरिया के रूप में चिह्नित है। गुरूवार की सुबह विजिलेंस की टीम विजिलेंस जेई मनोज पटेल के नेतृत्व में आ धमकी। इसके बाद टीम ने पूरे गांव में बारी-बारी चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान हड़कंप मच गया। टीम ने कुल 42 उपभोक्ताओं के कनेक्शनों की जांच की। इस दौरान बिजली चोरी करते हुए मिले 6 बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं अधिक लोड का उपभोग करते हुए पाए जाने पर 12 उपभोक्ताओं के मीटर का लोड बढ़ाया गया। इस मौके पर रामपुर उपकेंद्र के जेई सूर्यनाथ सहित कर्मियों में राजू, आशीष, रामेश्वर, सूरज, अमित आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : बेजुबान पशुओं को भीषण गर्मी में पानी पिलाएगा ये समाजसेवी, नगर में 20 मुख्य स्थानों पर लगवाएंगे नाद
सैदपुर : आरएन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रोशन किया स्कूल का नाम, 10वीं में 94 प्रतिशत पाकर सचिन सिंह ने टॉप किया संस्थान, एमडी ने दिए टिप्स >>