सैदपुर : ऑपरेशन लंगड़ा के तहत देवचन्दपुर में विधायक की हत्या के आरोपी रहे कुख्यात गैंगस्टर करमवीर सिंह का हाफ एनकाउंटर



File Photo



सैदपुर। रामपुर मांझा थाने की पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है। ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस ने विधायक रहे बीजू पटनायक की दिनदहाड़े हत्या करने के आरोपी रह चुके कुख्यात बदमाश करमवीर सिंह सन्नी का देवचन्दपुर में हाफ एनकाउंटर करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ। बता दें कि अभी बुधवार को ही उक्त बदमाश पर क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग का आरोप लगा था। जिसके बाद से ही पुलिस उसे ढूंढ रही थी और उसे गिरफ्तार भी कर लिया था। हुआ ये कि बुधवार को सैदपुर के देवचन्दपुर में कुख्यात बदमाश करमवीर सिंह सन्नी पर आरोप था कि उसने गांव में दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग की थी। पूर्व में भी जेल से बाहर आने पर एक समारोह में हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था। इस बीच बुधवार को भी ऐसा ही मामला सामने आया। जेल से छूटने के 6 माह में ही इस तरह की घटना करने के बाद इसी मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था और गुरुवार को तड़के 6 बजे रामपुर मांझा पुलिस उसे असलहा बरामद कराने के लिए देवचन्दपुर ले गयी। देवचन्दपुर में असलहा बरामदगी के बाद उसने मौका देखकर तत्काल असलहा उठाया और पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और वो गिर पड़ा। जिसके बाद पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल बरामद करते हुए उसे देवकली पीएचसी में भर्ती कराया। पकड़े गए बदमाश पर गैंगस्टर, हत्या, डकैती, रंगदारी, गुंडा एक्ट सहित सीएलए एक्ट जैसे गंभीर मामलों में करीब 11 मुकदमे दर्ज हैं। पूरे जिले में उसकी दहशत है। पूछताछ में सन्नी सिंह ने बताया कि उसने क्षेत्र में अपना दबदबा बनाए रखने और पुलिस को चकमा देने के लिए गोली चलाई थी। हाफ एनकाउंटर करने वाली टीम में एसओ बिन्द कुमार, एसआई अजय यादव आदि रहे। बता दें कि इसके पूर्व देवचंदपुर स्थित पेट्रोल पंप पर फिल्मी स्टाइल में ताबड़तोड़ फायरिंग कर टीएन सिंह की हत्या में भी उसका व उसके साथी आनंद सिंह ढोलक का नाम सामने आया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : आरएन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रोशन किया स्कूल का नाम, 10वीं में 94 प्रतिशत पाकर सचिन सिंह ने टॉप किया संस्थान, एमडी ने दिए टिप्स