गाजीपुर : नंदगंज बाजार में जाम का झाम, चोचकपुर मोड़ पर घंटों जाम में स्कूली बच्चों से लगायत आमजन का हुआ बुरा हाल





गाजीपुर। नंदगंज बाजार स्थित चोचकपुर मोड़ पर शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे भीषण जाम लगने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दोनों तरफ भारी जाम लगने से सामान्य व मालवाहक वाहनों सहित सब्जी लदे पिकअप की लंबी लाइन लग गई। इस जाम के चलते स्कूली बच्चे, कार्यालय जा रहे कर्मचारी, मरीज, बाइक आदि घंटों तक जाम में फंसे थे। जिसके चलते उनका बुरा हाल था। बता दें कि ये मार्ग नंदगंज बाजार को जमानियां से जोड़ता है। बाजार में स्कूल, बैंक, पोस्ट ऑफिस, सब्जी मंडी आदि होने के कारण ये सड़क हमेशा व्यस्त रहता है। किसानों की सब्जियों से लदी गाड़ियों से लगायत ट्रेलरों के आवागमन के चलते स्थिति बेहद नारकीय बन जाती है। जाम के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया और धीरे-धीरे जाम हटवाया। लेकिन तब तक लोग गर्मी के चलते बेहाल हो चुके थे। लोगों ने मांग किया कि चोचकपुर मोड़ पर स्थायी ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाए, ताकि प्रतिदिन लगने वाले जाम से निजात मिल सके।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : अंधऊ हवाई पट्टी पर जामुन के पेड़ पर संदिग्ध हाल में लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश, हत्या व आत्महत्या की गुत्थी में पुलिस
गाजीपुर : राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर सीएमओ ने बताई डेंगू मुक्त समाज की बारीकियां, 19 मई से रात में जाकर लोगों के खून की जांच करेंगे एलटी >>