मुहम्मदाबाद : चोरी की केबिल बेचने से पहले ही शातिर बदमाश गिरफ्तार, कट्टा व गोली बरामद


मुहम्मदाबाद। स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र में केबिल आदि की चोरियां करने के साथ ही कई अपराधों में लिप्त शातिर बदमाश को अवैध देशी तमंचा व चोरी किए गए केबिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सूचना मिली तो पुलिस ने बैजलपुर शिवबारात चबूतरा पर छापेमारी करते हुए वहां से एक शातिर बदमाश को दबोच लिया। उसके पास से गठरी से काफी संख्या में चोरी की गई केबिल व कमर में खोंसा गया कट्टा बरामद हुआ। वो वहां पर बैठकर किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा था। उसे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे लेकर थाने आई। बदमाश के खिलाफ कई गंभीर मुकदमे दर्ज थे। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।