मोहम्मदाबाद : संभावित बाढ़ व कटान को देखते हुए डीएम ने किया निरीक्षण, कटानरोधी कार्यों को 15 जून तक पूरा कराने का अल्टीमेटम





मोहम्मदाबाद। आगामी दिनों में जिले में संभावित बाढ़ व कटान को देखते हुए क्षेत्र में संचालित निर्माणाधीन परियोजनाओं का जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर हो रही कटानरोधी कार्यों का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। डीएम ने क्षेत्र के शेरपुर जलालपुर, शेरपुर माघी व शेरपुर सुभाषपुर परिया (61) का स्थलीय निरीक्षण किया। जहां उन्होंने वहां हो रहे कार्यों की गुणवत्ता परखी और कार्यदायी संस्था व ठेकेदार को अधिक से अधिक मजदूरों को लगाकर व उपकरण बढ़ाकर आगामी 15 जून तक हर हाल में सभी कटानरोधी (बोल्डर पैचिंग) के कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें किसी स्तर की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : रायपुर-कुड़िला मार्ग के अधूरे निर्माण को पूर्ण कराने के लिए समिति ने एसडीएम को पत्रक संग दिया अल्टीमेटम
सिधौना : आखिरकार मुख्यमंत्री से मिले उचौरी डबल मर्डर कांड के पीड़ित परिजन, मुख्यमंत्री ने पत्र लेकर दिया भरोसा >>