सादात : तेज रफ्तार ट्रेलर व ट्रक की भीषण टक्कर में साइकिल सवार पूर्व फौजी की दर्दनाक मौत, चपटा हो गया शरीर, मचा कोहराम





सादात। शादियाबाद थानाक्षेत्र के दौलतनगर स्थित ब्रह्म बाबा स्थान के पास मंगलवार की दोपहर सरिया लेकर जा रहे ट्रैक्टर और ट्रेलर की सीधी भिड़ंत हो गई। जिसके चलते वहां से गुजर रहे साइकिल सवार रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान उन दोनों वाहनों के नीचे दब गए और उनका पूरा शरीर चपटा हो गया, वहीं उनकी साइकिल के पुर्जे अलग हो गए। दोनों वाहन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई और चक्काजाम कर दिया। जसके बाद मौके पर पहुंची दो थानों की फोर्स ने समझाकर जाम खत्म कराया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दौलतनगर निवासी 65 वर्षीय नगीना राम पाल सीआरपीएफ में सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हो गए थे। मंगलवार की दोपहर वो साइकिल से घर की जरूरत का सामान खरीदने सादात बाजार गए थे। वहां से खरीददारी कर वो वापस आ रहे थे। अभी वो खुटहीं गांव के लिंक मार्ग से बहरियाबाद से शादियाबाद होते हुए गाजीपुर जाने वाले मुख्य सड़क पर पहुंचे ही थे कि शादियाबाद की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर और मजुईं की तरफ से आ रहे सरिया लदे ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे वहां से गुजर रहे नगीना पाल उन वाहनों के नीचे आ गए और उनकी मौके पर बेहद दर्दनाक मौत हो गई। उनका पूरा शरीर चपटा हो गया था। वहीं उनकी साइकिल के पुर्जे अलग हो गए। टक्कर में ट्रेलर का डीजल टैंक टूट गया लेकिन चालक ट्रेलर लेकर मौके से फरार हो गया। लेकिन डीजल रिस जाने के कारण आगे मंजुई स्थित पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर बंद हो गया। जिसके बाद चालक ट्रेलर को वहीं खड़ी कर पैदल ही फरार हो गया। वहीं ट्रैक्टर का चालक भी क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया। मौके पर जुटे लोगों ने चक्का जाम कर दिया। जिसके बाद शादियाबाद व सादात थाने से पुलिस पहुंची और समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक 2 पत्नियां परमतिया उर्फ बरमतिया और राधिका देवी सहित 4 पुत्री व 1 पुत्र छोड़ गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक नगीना राम पाल ने अभी 9 दिनों पूर्व 11 मई को ही अपनी सबसे छोटी बेटी दीपा का विवाह बेहद धूमधाम से किया था। जिससे अब तक घर में मेहमान भी थे। हर कोई मौत के बाद शोक प्रकट कर रहा था। बता दें कि ठीक इसी जगह पर करीब तीन साल पूर्व हादसा हुआ था, जिसमें अपनी पत्नी संग बाइक से जा रहे इंटर कॉलेज के शिक्षक निराला प्रसाद राय गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी। इधर शादियाबाद एसएचओ श्यामजी यादव ने बताया की मृतक के भतीजे उपेन्द्र पाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अब हर मंगलवार को होगा सीएचओ से संवाद, ई-आरोग्य पाठशाला में किया जाएगा क्षमता संवर्धन, बेहतर को मिलेगा सम्मान
जखनियां : रायपुर-कुड़िला मार्ग के अधूरे निर्माण को पूर्ण कराने के लिए समिति ने एसडीएम को पत्रक संग दिया अल्टीमेटम >>