सिधौना : सेना के शौर्य को भूले दबंग, बिझवल में मामूली विवाद पर सूडान में तैनात सैनिक के बड़े भाई व 2 भतीजों को किया लहूलुहान


सिधौना। खानपुर थानाक्षेत्र के बिझवल गांव में दबंगों ने भारतीय सेना के जवान के बड़े भाई व भतीजों को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से जवान के बड़े भाई की हालत गंभीर देख वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पीड़ितों ने 4 नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे देश में भारतीय सेना व उनके परिजनों को जहां एक तरफ हर कोई सम्मान दे रहा है तो दूसरी तरफ उनके परिवार के साथ ऐसी घटना से लोग आक्रोशित हैं। बिझवल निवासी रामवृक्ष राजभर का छोटा भाई किशन भारद्वाज भारतीय सेना में है और वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र के एक कार्यक्रम के तहत सूडान में तैनात है। परिजनों ने तहरीर देकर बताया कि सोमवार की सुबह करीब 9 बजे बालू लादकर एक बोगा आया और उससे धक्का लगने से मेरी दीवार टूट गई। जिस पर हमारे द्वारा विरोध किया गया तो पड़ोस के आशीष पाल पुत्र रामनाथ पाल, मिथिलेश यादव पुत्र अमरनाथ यादव, राकेश यादव उर्फ झंटू पुत्र सुदर्शन यादव, पंकज यादव पुत्र कैलाश व कुछ अज्ञात लोग घर आए और हम सभी को गालियां देने लगे। जब हमने विरोध किया तो बदमाशों ने हम सभी को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। ये देख पिता रामवृक्ष को बचाने आए उनके पुत्र केशव भारद्वाज व पवन को भी उन्होंने पीटकर घायल कर दिया। घटना में रामवृक्ष को बेहद गंभीर चोट आई। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना के बाद सभी को सैदपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मंगलवार की सुबह 9 बजे रामवृक्ष को वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना के बाबत पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।