मौधा : फोन पर बात करने में ददरा में तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटी हाईस्पीड कार, 2 की हालत गंभीर, आसमान देखने लगे पहिए


मौधा। खानपुर थानाक्षेत्र के ददरा में हनुमान मंदिर के पास हाईस्पीड कार मोड़ पर अचानक न मुड़ पाने के चलते कई चक्कर खाते हुए सड़क किनारे जकर पलट गई। घटना में कार सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे मुहल्ला निवासी राजेश गुप्ता आदि दर्जनों लोगों ने घायलों को कार से निकालकर उन्हें एंबुलेंस से सैदपुर सीएचसी भेजा। जहां से दोनों को गंभीर हाल में रेफर कर दिया गया है। आजमगढ़ के बेहला डीह, पंडवा निवासी 32 वर्षीय कमलेश पांडेय पुत्र सुधई पांडेय अपने मित्र 32 वर्षीय सुनील गौतम पुत्र सद्गुरू गौतम निवासी सिधारी, आजमगढ़ के साथ कार से कहीं जा रहे थे। इस बीच ददरा में हनुमान मंदिर के पास का मोड़ बेहद खतरनाक है। वहां पहुंचने के पूर्व कार चालक फोन पर किसी से बात करने लगा, जिसके चलते उसका ध्यान भटक गया और मोड़ पर हाईस्पीड कार अनियंत्रित होकर वहीं कई कलाबाजी खाते हुए सड़क किनारे पलट गई। घटना में कार के सभी एयरबैग खुल गए, इसके बावजूद दोनों कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए दोनों को लोगों ने निकालकर अस्पताल भेजा, जहां से रेफर कर दिया गया।