सिधौना : आखिरकार मुख्यमंत्री से मिले उचौरी डबल मर्डर कांड के पीड़ित परिजन, मुख्यमंत्री ने पत्र लेकर दिया भरोसा





सिधौना। खानपुर थानाक्षेत्र के उचौरी में बीते दिनों हुए डबल मर्डर के बाद मृतकों के परिजनों ने गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी फरियाद सुनाई। इसके बाद उन्हें अपना 6 सूत्रीय मांगपत्र भी सौंपा। बीते कई दिनों से गोरखपुर में मौजूद मृतक अनुराग सिंह की मां आरती सिंह व मृतक अमन चौहान की मां गमली चौहान ने आखिरकार मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ली। उन्हांने पत्रक देकर बताया कि दोनों को गांव के मंदिर से ले जाकर उचौरी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें पुलिस ने हत्यारों को तो पकड़ लिया लेकिन हम दोनों के परिवार व गवाहों को अब भी उनके गुर्गों से खतरा है। कहा कि हत्यारों की अवैध संपत्ति को जब्त कर सख्त कार्रवाई की जाए। बताया कि दोनों मृतकों के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते परिवार के एक-एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही मुख्य आरोपी साहिल का घटना के 25 दिनों बाद हमारे घर के पास पकड़ा जाना हमारे लिए खतरे का संकेत है, ऐसे में हमारी सुरक्षा की जाए। कहा कि 20 साल पूर्व हुए एक ब्राह्मण की हत्या में हत्यारोपी साहिल का परिवार मुख्य आरोपी रहा है। ऐसे में सख्त से सख्त कार्रवाई करने की उन्होंने मांग की है। दोनों परिजनों ने मुख्यमंत्री से मांग किया कि वो मृतकों के पूरे परिवार से मिलें। पत्रक लेकर मुख्यमंत्री ने उन्हें ढाढस बंधाया और कहा कि इसमें आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मोहम्मदाबाद : संभावित बाढ़ व कटान को देखते हुए डीएम ने किया निरीक्षण, कटानरोधी कार्यों को 15 जून तक पूरा कराने का अल्टीमेटम
सिधौना : सेना के शौर्य को भूले दबंग, बिझवल में मामूली विवाद पर सूडान में तैनात सैनिक के बड़े भाई व 2 भतीजों को किया लहूलुहान >>