जखनियां : रायपुर-कुड़िला मार्ग के अधूरे निर्माण को पूर्ण कराने के लिए समिति ने एसडीएम को पत्रक संग दिया अल्टीमेटम





जखनियां। सर्वदलीय तहसील विकास व जनकल्याण संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष देवनारायण सिंह के नेतृत्व में एसडीएम रवीश गुप्ता से मिला और उन्हें डीएम को संबोधित पत्रक सौंपकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रस्तावित रायपुर-कुड़िला मार्ग के निर्माण कार्य को तत्काल पूर्ण करने की मांग की गयी। बताया कि बीते दिनों केन्द्रीय जांच समिति, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व ठेकेदारों द्वारा समिति को आश्वासन दिया गया था कि आगामी 31 मई तक सड़क का निर्माण पूर्ण हो जायेगा। लेकिन आज 20 मई होने के बावजूद अब तक सड़क निर्माण का कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है। कहा कि उक्त सड़क का हाल ये है कि सड़क का निर्माण लगभग आधा दर्जन स्थानों पर छूटा हुआ है, कुछ जगहों पर एक लेन का निर्माण किया गया है और दूसरे लेन का निर्माण छूटा हुआ है। अधूरे निर्माण के कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है। यही नहीं, बनी हुई सड़क भी जर्जर होने की स्थिति में आ गयी है। अल्टीमेटम दिया कि उक्त सड़क का निर्माण का 31 मई तक पूर्ण नहीं किया गया तो जून के प्रथम सप्ताह में समिति तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन करेगी। इस मौके पर अश्विनी सिंह दीक्षित, सूर्यभान सिंह, अरुण श्रीवास्तव, अमित पांडेय, सर्वानंद, महंगू यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : तेज रफ्तार ट्रेलर व ट्रक की भीषण टक्कर में साइकिल सवार पूर्व फौजी की दर्दनाक मौत, चपटा हो गया शरीर, मचा कोहराम
मोहम्मदाबाद : संभावित बाढ़ व कटान को देखते हुए डीएम ने किया निरीक्षण, कटानरोधी कार्यों को 15 जून तक पूरा कराने का अल्टीमेटम >>