देवकली : काशीदास बाबा की पूजा का हुआ आयोजन, खौलते दूध से बच्चे को नहाता देख स्तब्ध हुए लोग





देवकली। क्षेत्र के अहिरियापर गांव में काशीदास बाबा की पूजा का आयोजन किया गया। जिसके लिए नारी पंचदेवरा के पंथी जनार्दन यादव पहुंचे और हवन पूजन के साथ मंत्रोच्चार कर अग्नि प्रज्ज्वलित की। इसके बाद पूजा की शुरुआत खौलते दूध व घी से स्नान कर किया। इसके बाद खौलते दूध में हाथ डालकर पूरे शरीर में लेपन किया। इसके बाद एक बालक को बुलाकर खौलते दूध व घी से नहलाया। खौलते दूध से नहाने के बाद बालक ने दूध को ठंडा बताकर लोगों को स्तब्ध कर दिया। मान्यता है कि ये पूजा महाभारत कालीन युग से चली आ रही है और आज भी जारी है। एक समय में इन्द्र ने कुपित होकर ब्रज को तहस-नहस करने के लिए वरूण, पवन, अग्नि को आदेश दिया। जिसके बाद ब्रज में भारी बारिश से त्राहि-त्राहि मच गयी। उस समय श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर ब्रजवासियों की रक्षा की और इन्द्र के घमंड को चकनाचूर कर दिया। उसी समय से काशी दास बाबा, मां गंगा, वनशक्ति व मां दुर्गा की पूजा का प्रचलन शुरु हुआ। इस मौके पर आयोजक लालजी कुशवाहा, बुधिराम, पंचम, सुरेन्द्र, राम अचल, अशोक, वीरेन्द्र, नरेन्द्र, उमाशंकर, रमाशंकर, विमलेश, जंगबहादुर कुशवाहा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : पियरी में चाय पी रहे बदमाश को पुलिस ने दबोचा, मुंबई से आए बिल्डर का अपहरण कर मांगी थी 10 लाख की फिरौती
सैदपुर : पोखरियों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार कर रही अरबों रूपए खर्च, बौरवां में सार्वजनिक पोखरी पाट रहे दबंग >>