जंगीपुर : शादी के 11 सालों बाद भी दहेज के लिए प्रताड़ित करता था पति, संदिग्ध हाल में पत्नी की मौत के बाद पति गिरफ्तार


जंगीपुर। थानाक्षेत्र के तारनपुर गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मऊ के गोकुलपुरा निवासिनी ज्योति सिंह पुत्री सर्वजीत सिंह की शादी 2014 में तारनपुर निवासी अभिषेक सिंह पुत्र जयप्रकाश सिंह से हुई थी। जिसके बाद दोनों को एक पुत्र व एक पुत्री हैं। इस बीच बीती देररात में अचानक ज्योति की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मृतका के पिता ने ससुरालियों पर आरोप लगाया कि दामाद ने शादी के बाद रूपए, गाड़ी व मोबाइल की मांग करने लगा और आए दिन ज्योति को मारता पीटता था। पड़ोसियों ने बताया कि रविवार की रात ज्योति व अभिषेक के बीच बहस व मारपीट हुई थी। इस बाबत पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पिता की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।